भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा: पीएम मोदी


वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि वो इस नाम पर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी, उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज महादेव की नगरी में विकास और जनकल्याण के इतने काम हुए हैं। शिव का अर्थ ही यही होता है- कल्याण। लेकिन, शिव का दूसरा रूद्र रूप है। सामने जब आतंक और अन्याय होता है तो हमारे महादेव रूद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ” भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। मोदी ने कहा कि शिव का एक रूप कल्याण है, तो दूसरा रूप रुद्र रूप भी है। सामने जब आतंक और अन्याय होता है, तब हमारे महादेव रुद्र रूप धारण करते हैं।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है।”

आगे बोले कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या। क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या? पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलों का जिक्र करते हुए कहा, ” दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है। मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी। ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होंगी। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया। मैं यूपी सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी के विकास का मंत्र है ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’।”

— आईएएनएस

विकेटी/केआर


Show More
Back to top button