31 मार्च से चीन-अमेरिका यात्री उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी


बीजिंग, 29 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि 31 मार्च से चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच यात्री उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

चीनी और अमेरिकी एयरलाइनों को प्रति सप्ताह 100 निर्धारित यात्री उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। बताया गया है कि चीन की निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें 64 देशों में संचालित होती हैं, जिनमें ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के 48 सह-निर्माण देश भी शामिल हैं।

सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और इटली सहित 22 देशों में चीन से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है। साथ ही, कुवैत, लक्ज़मबर्ग, तंजानिया, सर्बिया और पापुआ न्यू गिनी 5 नए नौगम्य देशों में शामिल हो गए हैं।

अगले चरण में, चीन का नागरिक उड्डयन प्रशासन संसाधन आपूर्ति बढ़ाना जारी रखेगा और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के साथ कर्मियों के आदान-प्रदान की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय पर क्षमता निवेश में चीनी और विदेशी दोनों एयरलाइनों का समर्थन करेगा। प्रशासन उड़ानों को फिर से शुरू करने को बढ़ावा देना भी जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button