दिल्ली: सुनसान सड़क पर महिला का गला घोंटने की कोशिश, बैग व मोबाइल लेकर भागा बदमाश

दिल्ली: सुनसान सड़क पर महिला का गला घोंटने की कोशिश, बैग व मोबाइल लेकर भागा बदमाश

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका इलाके में महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 6 जनवरी को सुबह 6:30 बजे उत्तम नगर इलाके की एक सुनसान सड़क पर हुई, जो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

वीडियो में एक महिला सुनसान सड़क पर अकेली चलती हुई नजर आ रही है। इस बीच उसके पीछे-पीछे एक बदमाश आता है और पीछे से हमला करता है। वह महिला की गर्दन पकड़ लेता है। इस दौरान महिला मदद के लिए चिल्लाती है, वह महिला का गला घोंटने की कोशिश करता है।

वीडियो के मुताबिक, जब महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है तो आरोपी उसका सामान लेकर भाग जाता है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्ष वर्धन ने कहा कि आरोपी को उसी दिन पकड़ लिया गया था। आरोपी की पहचान राजस्थान के मूल निवासी शिव कुमार उर्फ विक्की (38) के रूप में हुई है।

डीसीपी ने कहा, “कुमार उर्फ विक्की (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से लूटा गया बैग और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

पुलिस के अनुसार, कुमार को पहले छह मामलों में शामिल पाया गया था।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine