'धुरंधर' के 'फस्ला' का बढ़ रहा क्रेज, अब टॉप ट्रेंडिंग चार्ट्स में आ रहे अरबी हिप‑हॉप ट्रैक


मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर रही है, फिल्म की कहानी से ज्यादा क्रेज एक किरदार और उससे जुड़े गाने का लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। यह गाना अभिनेता अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की एंट्री और बैकग्राउंड में बज रहा अरबी ट्रैक ‘फस्ला’ है।

एक तरफ जहां थिएटर में इस गाने को सुनकर लोग झूम रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह रील के लिए ट्रेंड कर रहा है।

यह गाना टॉप ट्रेंडिंग चार्ट्स में बना हुआ है। बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने इसे तैयार किया है और डीजे आउटलॉ ने इसे कंपोज किया। इस गाने की खासियत इसकी तेज बीट्स, शानदार रैप और धमाकेदार स्टाइल है, जिसे सुनते ही लोग नाचने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर यह गाना धूम मचा रहा है। लोग इस गाने पर रील बना रहे हैं, स्टेप्स सीख रहे हैं और इसे हर जगह शेयर कर रहे हैं। इस अरबी सॉन्ग को सुनने के बाद फैंस अब दूसरे अरबी गानों को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

1. ‘यामा’- इस गाने को बेल्जियन-मोरोक्को के आर्टिस्ट डिस्टिंक्ट ने बनाया है। इसमें फ्रेंच, अंग्रेजी और मोरोक्कन अरबी का फ्यूजन है। यामा गाने की धुन बेहद मजेदार है। यह गाना ‘फस्ला’ की तरह आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।

2. ‘हयाला मिन याना’- फ्लिपराची का यह दूसरा गाना ‘फस्ला’ के फैंस के लिए परफेक्ट है। इसमें वही रैप स्टाइल है और बीट्स की भरमार है। गाने के हुक्स और बीट्स इतने कैची हैं कि एक बार सुनने के बाद आप इसे बार-बार सुनते रहेंगे।

3. ‘टोब टोब’- यह गाना पारंपरिक खाड़ी देशों की धुनों और आधुनिक बीट्स का मिक्स है। यह गाना पुराने समय की याद दिलाता है, लेकिन इसके बीट्स डांस करने पर मजबूर करते है।

4. ‘एम जजाक यम्मा’- फिलिस्तीनी रैप ग्रुप का यह गाना ह्यूमर और मजाक के साथ सामाजिक मुद्दों को छूता है। इसमें पारंपरिक धुनें और हिप‑हॉप का कमाल है। यह ‘फस्ला’ की तरह कैची है, जिसे सुनते ही आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

5. ‘फिश मसारी’- फिलिस्तीनी सिंगर लीना मकूल का यह गाना झूमने पर मजबूर करता है। इसके बीट्स और वोकल्स एनर्जी से भरपूर हैं। ‘फस्ला’ की तरह, इसे सुनते ही आप खुद को डांस फ्लोर पर महसूस करेंगे।

6. ‘अहला लेला’- यह गाना पुराने अरबी क्लासिक को डांस‑बीट्स के साथ रीमिक्स करके तैयार किया गया है। इसमें एनर्जी, शानदार हुक्स और पार्टी मूड ‘फस्ला’ की याद दिलाते हैं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button