26 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20

26 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के अंत में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला का कार्यक्रम घोषित हो गया है। श्रीलंका दौरे का आग़ाज़ टी 20 श्रृंखला के साथ होगा जबकि एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।

भारत 26 और 27 जुलाई को लगातार दो दिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 मैच खेलेगा जबकि इस श्रृंखला का अंतिम मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के अन्य दो मैच 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।

टी20 श्रृंखला के तीनों मैच पल्लेकेले जबकि तीनों एकदिवसीय मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। गौतम गंभीर के लिए यह बतौर भारतीय कोच पहला दौरा भी होगा।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine