सच का आईना बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में हुई टैक्स फ्री

लखनऊ/बेंगलुरु । विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने राज्य में फिल्म की कर मुक्त (टैक्स फ्री) स्क्रीनिंग की घोषणा की।
बोम्मई ने ट्वीट किया,”द कश्मीर फाइल्स के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई, कश्मीरी पंडितों के उनकी मातृभूमि से पलायन की दिल को दहलाने वाली, मार्मिक और सच्ची कहानी। फिल्म को अपना समर्थन देने और अपने लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, हम कर्नाटक में फिल्म को कर-मुक्त करेंगे।” अग्निहोत्री ने फिल्म का निर्देशन किया है। जिसमें कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को दर्शाया गया है, जिन्हें इस्लामी चरमपंथियों ने बेरहमी से मार दिया था, जिससे घाटी से पलायन शुरू हो गया था। द कश्मीर फाइल्स की टैक्स फ्री स्क्रीनिंग की घोषणा करने वाला कर्नाटक तीसरा राज्य है। इससे पहले, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकारों ने संबंधित राज्यों में टैक्स फ्री स्क्रीनिंग की घोषणा की है।

Show More
Back to top button