शांति का संदेश देगी फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान द फाइनल रेज़ोल्यूशन’: युवराज कुमार


श्रीनगर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी को देखते हुए सिनेमा में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में बन रही हैं और इसी कड़ी में नई फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान-द फाइनल रेजोल्यूशन’ का नाम भी शामिल हो गया है।

फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे लंबे संघर्ष को दिखाएगी। अब फिल्म निर्माता युवराज कुमार ने फिल्म की शूटिंग और कश्मीर के हालातों पर खुलकर बात की है।

फिल्म निर्माता युवराज कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान: द फाइनल रेज़ोल्यूशन’ पर बात करते हुए आईएएनएस से कहा, “ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के गहन रिश्तों पर बनी है और यह फिल्म दोनों देशों के बीच शांति की बात करती है। बीते काफी समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और युद्ध तक के आसार देखने को मिले। ये फिल्म उन्हीं पहलूओं पर बात करते हुए दर्शकों के बीच बड़ा सरप्राइज लेकर आएगी।”

निर्माता युवराज कुमार ने आगे कहा, “बीते साल ही दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ और युद्ध के नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिले। ये फिल्म दोनों देशों के बीच चल रही दिक्कतों का समाधान भी देगी। फिल्म दिखाएगी कि पाकिस्तान और भारत के रहने वाले लोग क्या चाहते हैं? क्या वे सच में युद्ध चाहते हैं? जवाब है नहीं। कोई भी युद्ध और लड़ाई नहीं चाहता है। इसके अलावा, फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच लग रहे पुराने मुद्दों को भी दिखाया जाएगा। फिल्म का उद्देश्य है कि अभी भी देरी नहीं हुई है और दोनों देश एक अच्छे पड़ोसी की तरह रह सकते हैं, क्योंकि युद्ध के वक्त आम जनता को सबसे ज्यादा झेलना पड़ता है।”

फिल्म की शूटिंग पर निर्माता ने कहा, “फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में शूट होगा और कुछ हिस्से को कश्मीर में शूट करना है। हमने कुछ लोकेशन को फाइनलाइज किया है और जल्द ही वहां शूटिंग शुरू होगी।”

पहलगाम में हुए हमले के बाद कश्मीर में शूटिंग को दोबारा शुरू करने के सवाल पर निर्माता ने कहा, “कश्मीर बहुत खूबसूरत जगह है, लेकिन बीते साल पहलगाम में हुई घटना ने लोगों को थोड़ा डरा दिया। हालांकि उस दौरान में मैंने कश्मीर में शूटिंग की थी, और मेरा मानना है कि कश्मीर में टूरिज्म और क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए सभी को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करनी चाहिए। वहां के स्थानीय लोग चाहते हैं कि कश्मीर पहला जैसा कश्मीर बन जाए और शूटिंग शुरू हो, क्योंकि कश्मीर के स्थानीय लोगों का रोजगार और घर टूरिज्म से चलता है।”

–आईएएनएस

पीएस/वीसी


Show More
Back to top button