दक्षिण गाजा में हमास का भाग्य उत्तर से भी बदतर होगा : इजराइल के मंत्री


तेल अवीव, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी गाजा में हमास का भाग्य उत्तरी गाजा में जो अनुभव हुआ है, उससे भी बदतर होगा।

उत्तरी गाजा की सीमा पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गैलेंट ने कहा कि जब तक हमास का पूरा बुनियादी ढांचा पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाता, सैनिक उत्तरी गाजा में ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमास कमांडरों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को मारने के लिए सेनाएं दक्षिण गाजा की ओर बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख निडरता और बड़ी सफलता के साथ सेनाओं का प्रबंधन कर रहे हैं।

गैलेंट ने कहा कि आईडीएफ हमास को खत्म कर देगा और 7 अक्टूबर को हमास द्वारा बंदी बनाए गए बंधकों को वापस लाएगा।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button