राहुल गांधी और तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 1202 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

राहुल गांधी और तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 1202 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी भी लोकतंत्र के महापर्व के प्रति लोगों का जोश ठंडा नहीं कर पाई और उन्होंने शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 13 राज्यों की 88 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तीन केंद्रीय मंत्रियों राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रल्हाद जोशी समेत 1,202 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।

केरल और बंगाल में कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग की शिकायतों को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक त्रिपुरा में सर्वाधिक 77.53 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम 52.74 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बीच, दूसरे चरण के मतदान के साथ ही देश की एक-तिहाई सीटों पर मतदान संपन्न हो गया।

केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग

दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों के अलावा कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह , बिहार और असम की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और बंगाल की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं ने सुस्ती दिखाई

त्रिपुरा और बंगाल जहां मतदान में आगे रहे वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं ने कुछ सुस्ती दिखाई। उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभणी के कुछ गांवों में मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मना लिया। इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में जहां राहुल दूसरी बार केरल के वायनाड से मैदान में हैं तो भाजपा की हेमा मालिनी, ओम बिड़ला और गजेंद्र सिंह शेखावत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जीत की हैट्रिक की तलाश में हैं।

शशि थरूर चौथी बार तिरुअनंतपुरम से जीत की आस में

कांग्रेस नेता शशि थरूर चौथी बार तिरुअनंतपुरम से जीत की आस संजोए हैं। असम के पांच संसदीय क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक करीब 70.66 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अशांत मणिपुर में सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी के बीच 76.06 प्रतिशत मतदान हुआ। उधर कर्नाटक में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 63.90 रहा। उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 52.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू-कश्मीर में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ

बिहार में 53.03 प्रतिशत, बंगाल में 71.84 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल में 63.97 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल में वोट डालने के बाद पलक्कड़, अलाप्पुझा और मलप्पुरम में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। महाराष्ट्र की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 53.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राजस्थान में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

बेंगलुरु दक्षिण से उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज

चुनाव आयोग ने कहा कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर कथित तौर पर एक वीडियो पोस्ट करने और धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप में भाजपा सांसद और बेंगलुरु दक्षिण से उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए थे और करीब 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव अब सात मई को होगा। मतगणना चार जून को होगी।

इनकी किस्मत भी पिटारे में बंद

कांग्रेस नेता शशि थरूर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले भाजपा के अरुण गोविल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव केसी वेणुगोपाल, निर्दलीय पप्पू यादव, भाजपा के तेजस्वी सूर्या।

E-Magazine