मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। मशहूर निर्देशक-लेखक सुपर्ण एस. वर्मा ने विनोद भानुशाली के साथ तीन फिल्मों को लेकर डील की है। वह ‘द फैमिली मैन’, ‘राणा नायडू’, ‘द ट्रायल’ और ‘सुल्तान ऑफ डेल्ही’ जैसे शो के लिए जाने जाते हैं।
सुपर्ण वर्मा और विनोद भानुशाली दोनों मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में साथ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को सुपर्ण ने क्रिएटिव तौर पर प्रोड्यूस किया था।
निर्देशक अब अपकमिंग फिल्म की बागडोर संभालेंगे, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। कलाकारों और क्रू के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
पार्टनरशिप के बारे में सुपर्ण ने कहा, ”मैं भानुशाली स्टूडियोज के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। यह स्टूडियो एक्सीलेंस और क्रिएटिविटी से भरपूर है। साथ मिलकर हम ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को पसंद आएं और फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की तरह लोगों पर अपना प्रभाव छोड़े।”
भानुशाली स्टूडियोज के विनोद भानुशाली ने कहा, ”सिर्फ एक बंदा काफी है” के बाद भानुशाली स्टूडियोज परिवार में फिर से ऐसे टैलेंटेड डायरेक्टर को पाकर हम बेहद खुश हैं।
”सुपर्ण का इनोवेटिव काम और शानदार स्टोरीटेलिंग अलग और खास फिल्में बनाने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। हमें विश्वास है कि इस पार्टनरशिप से दुनिया भर के दर्शकों को शानदार सिनमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा।”
–आईएएनएस
पीके/एकेजे