आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा स्टारर 'रुसलान' का 'पहला इश्क' गाने में पहले प्यार का सार

आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा स्टारर 'रुसलान' का 'पहला इश्क' गाने में पहले प्यार का सार

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ का दूसरा गाना ‘पहला इश्क’ रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

गाने को रजत नागपाल ने कंपोज किया है और राणा सोटल ने लिखा है। वहीं आवाज सिंगर रितो रीबा ने दी है। यह लिस्नर्स को रोमांस और प्यार की दुनिया में ले जाता है।

गाने के बारे में बात करते हुए, आयुष ने कहा, ”मुझे लगता है कि ऑडियंस इतने मजेदार और रोमांटिक गाने को खूब सारा प्यार देंगे। गाने के बोल में गहराई है। इसमें एक खास तरह की वाइब है, जिसे फैंस महसूस करेंगे। पहली बार प्यार में पड़ना एक ऐसा एहसास है जो किसी भी चीज से अलग है। यह गाना इसे खूबसूरती से दर्शाता है।”

एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा ने कहा, ”’रुसलान’ का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। ‘पहला इश्क’ मेरा पहला रोमांटिक सॉन्ग है जिसे मैंने शूट किया है और इसलिए भी यह मेरे लिए खास है। मैं बड़े पर्दे पर लव सॉन्ग देख-देखकर बड़ी हुई हूं और अब जब मैं इसका हिस्सा हूं, तो मैं काफी एक्साइटेड हूं।”

रितो रीबा ने कहा, “‘रुस्लान’ के लिए ‘पहला इश्क’ गाना शानदार अनुभव रहा। गाने की धुन और बोल पहले प्यार के एहसास को दर्शाते हैं, और मैं इस तरह के यादगार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”

‘रुसलान’ में जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी हैं और इसका निर्देशन करण एल बुटानी ने किया है।

यह गाना अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine