गुलामी के प्रतीकों का हो रहा अंत : मंत्री विश्वास सारंग


भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को 54 गांवों के नाम बदलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर यह स्वागत योग्य कदम है। वो नाम जो हमें गुलामी की याद दिलाते हैं, उसे बदलने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

इस बीच, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस पार्टी ने हमेशा से ही इस देश की संस्कृति पर कुठाराघात किया है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ये वही गांधी परिवार है और कांग्रेस पार्टी है, जिन्होंने देश की आजादी के बाद औरंगजेब जैसे कुख्यात व्यक्ति के नाम पर सड़कों का निर्माण कराया, यह पूरी तरह से देश की संस्कृति पर प्रहार था।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इटली में पलने बढ़ने वाली कांग्रेस हमेशा से ही इस देश की संस्कृति पर कुठाराघात ही करेगी, उससे आप किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर इस देश की संस्कृति बचेगी, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होगा। लेकिन, हमारा निर्णय अटल है। हम इस देश में गुलामी के किसी भी प्रतीक को नहीं रहने देंगे, चाहे वो किसी व्यक्ति का नाम हो, या किसी जगह का नाम।

उन्होंने दावा किया है कि इस देश की जनता की मांग है कि गुलामी के प्रतीकों को बदला जाए। ऐसे सभी नामों को बदला जाए, जो हमें गाहे-बगाहे गुलामी का एहसास दिलाते हैं। जिसे हम बदलने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक स्वागत योग्य कदम है। हम सभी को इसका दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए।

इस बीच, उन्होंने जीआईएस को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जीआईएस राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रही है, जो कि हम सभी के लिए खुशी की बात है। पूरी सरकार इसकी तैयारी में लगी हुई है। जीआईएस के कार्यक्रम का स्वागत करने के लिए पूरा भोपाल तैयार है। भोपाल का हर नागरिक इस समिट में आने वाले हर नागरिक का स्वागत करेगा। यह कार्यक्रम आगामी दिनों में देश के भविष्य का निर्माण करेगा।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Show More
Back to top button