जीएसटी दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा, बाजार में होगा उछाल : असीम अरुण


गाजियाबाद, 25 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने इस कदम को अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक और बाजार को उछाल देने वाला बताया।

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और इनकम टैक्स स्लैब में वृद्धि से आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इससे लोग अपने बजट में अधिक सामान खरीद सकेंगे, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा, “जीएसटी बचत उत्सव जैसी स्थिति आज देश में है। यह दो कारणों से संभव हुआ है। पहला, इनकम टैक्स स्लैब बढ़ने से लोगों के जेब पर कम बोझ पड़ेगा और दूसरा जीएसटी दरों में कमी से बाजार में खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी। मुझे लगता है कि बाजार को उछाल देने वाला इससे बड़ा कदम आज तक नहीं उठाया गया।”

असीम अरुण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने से देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, “हमें भारतीय सामान खरीदना चाहिए, जिसमें हमारे देशवासियों का पसीना और समय लगा हो। इससे हम भारत को विश्व की दूसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बना सकते हैं।”

उन्होंने विशेष रूप से त्योहारी सीजन में मिट्टी के बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को खरीदने और छोटे दुकानदारों का समर्थन करने की अपील की। साथ ही, विदेशी सामानों से बचने का आह्वान किया।

मंत्री असीम अरुण ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात से जुड़ी कुछ अस्थायी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की मजबूत विदेश नीति इन समस्याओं का समाधान करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आज से हम लोगों ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की शुरुआत की है, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से शुरू होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत जनता से भारतीय उत्पादों को अपनाने और स्थानीय कारीगरों व दुकानदारों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया जाएगा।

असीम अरुण ने कहा, “यह अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। हम जन-जन तक पहुंचकर यह संदेश देंगे कि भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।”

–आईएएनएस

एकेएस


Show More
Back to top button