इन देशों में बंद हो जाएगा OTT प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता प्लान

इन देशों में बंद हो जाएगा OTT प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता प्लान

Netflix भारत के साथ साथ दुनिया भर में एक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म के रूप में गिना जाता है, जिसके लाखों कस्टमर्स है। अपने इस यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर अपने प्लान को अपडेट करती रहती है। कंपनी ने 2022 में अपने ऐड सपोर्टेड प्लान को पेश किया था, जिसके बाद लगातार दो तिमाहियों में कंपनी ने इसमें बढ़ोतरी देखी है। इसके साथ ही यह प्लान कुछ देशों ने काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके चलते कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है कि आने वाले समय में Netflix अपने एड फ्री बेसिक प्लान को बंद कर देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

बंद हो जाएगा Netflix का बेसिक प्लान

  • Netflix के एड फ्री बेसिक प्लान को कुछ देशों में बंद कर दिया जाएगा, इस प्लान की कीमत 11.99 डॉलर प्रति माह है। इसका कारण ये है कि कंपनी को अपने ऐड सपोर्ट प्लान से काफी फायदा हुए है।
  • कंपनी ने 2023 की चौथी तिमाही के लिए अपनी इनकम रिपोर्ट में कहा कि उसने अब तक 13.1 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिनमें से 40 प्रतिशत उसके ऐड सपोर्टेड प्लान से जुड़े थे।
  • इसके अलावा ऐड प्लान पर ग्राहकों की संख्या में तिमाही-दर-तिमाही लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आपको बताते चले कि नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान के 23 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।
  • किन देशों में बंद हो रहा है प्लान
  • नेटफ्लिक्स उन कुछ देशों में नो-एड्स बेसिक प्लान को बंद कर रहा है, जहां उसने ऐड सपोर्टेड प्लान पेश किया है। कनाडा और यूके इस वर्ष की दूसरी तिमाही में यह बदलाव देखने वाले पहले देश होंगे।
  • बेसिक प्लान, जिसे 2023 में नए ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया था, अब सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
  • यानी कि अब सब्सक्राइबर्स को 6.99 डॉलर प्रति माह विज्ञापन-समर्थित बेसिक प्लान या 22.99 डॉलर प्रति माह प्रीमियम टियर के बीच चयन करना होगा।
इन देशों में बंद होगा प्लान
  • आपको बताते चलें कि नेटफ्लिक्स अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको और स्पेन सहित कई देशों में अपने ऐड सपोर्टेड प्लान को पेश करता है।
  • कंपनी ने नवंबर 2022 में अपना नेटफ्लिक्स बेसिक विद ऐड्स टियर लॉन्च किया, जिसकी कीमत यूएस में 6.99 डॉलर/माह है, जो स्टैंडर्ड प्लान की कीमत के आधे से भी कम है।
E-Magazine