पेइचिंग : चीन की सीपीपीसीसी की वार्षिक बैठक शुरू हुई

बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित जन बृहद भवन में उद्घाटित हुआ। शी चिनफिंग और सीपीसी एवं देश के अन्य नेतागण उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।
उद्घाटन समारोह में सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग हुनिंग ने सीपीपीसीसी की स्थायी समिति की ओर से पूर्णाधिवेशन को रिपोर्ट दी, साल 2024 में सीपीपीसीसी के कार्यों की समीक्षा की और इस वर्ष के कार्यों की व्यवस्था की।
इस वार्षिक पूर्णाधिवेशन में चीन में अर्थव्यवस्था, संस्कृति, शिक्षा, पर्यावरण और संसाधन समेत 34 क्षेत्रों से सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के 2,100 से अधिक सदस्य चीन के आधुनिकीकरण के लक्ष्यों और कार्यों को बढ़ावा देने, अपने कर्तव्यों का पालन करने, सुझाव, राय और विचार पेश करने के लिए एकत्र हुए।
बता दें कि चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी चीन में एक बुनियादी राजनीतिक प्रणाली है। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में एक प्रणाली है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, जन संगठनों, जातीय अल्पसंख्यकों और समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि प्रमुख राज्य नीतियों पर लोकतांत्रिक परामर्श करते हैं। यह प्रणाली चीन के राजनीतिक जीवन में पूर्ण-प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण रूप है और राष्ट्रीय शासन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण घटक भी है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति एक राष्ट्रीय संगठन है, जो सीपीपीसीसी प्रणाली का पालन करता है। इसमें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, लोकतांत्रिक दल, निर्दलीय व्यक्ति, जन समुदाय, अल्पसंख्यक जातियां, सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि, थाईवान के हमवतन, हांगकांग और मकाओ के हमवतन तथा स्वदेश लौटे हुए विदेशी चीनियों के प्रतिनिधि, साथ ही विशेष रूप से आमंत्रित व्यक्ति शामिल हैं। इसके मुख्य कार्य राजनीतिक परामर्श, लोकतांत्रिक पर्यवेक्षण और राज्य के मामलों के विचार-विमर्श और प्रशासन में भागीदारी हैं।
प्रत्येक सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और प्रत्येक वर्ष इसका पूर्ण अधिवेशन होता है। इस वर्ष सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित हो रहा है।
इस दौरान, सीपीपीसीसी सदस्य देश में सुधार को और अधिक व्यापक रूप से गहरा करने, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और चीनी शैली के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और विचार व प्रस्ताव पेश करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/