200 घोड़ों के साथ 'वेलकम टू द जंगल' के एक्शन सीक्वेंस की हुई शूटिंग


मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनिल कपूर और रवीना टंडन स्टारर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के मेकर्स ने एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 200 घोड़ों का इस्तेमाल किया और इसके लिए कई घुड़सवारों को बुलाया।

ये घोड़े मुंबई, महाबलेश्वर, लोनावाला और अन्य जगहों से सात दिनों की शूट के लिए लाए गए। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के लिए 10 एकड़ की जमीन पर बड़ा सा सेट भी तैयार किया।

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “मेकर्स एक्शन सीक्वेंस के लिए सेट पर 200 से ज्यादा घोड़े लेकर आए। शूटिंग के दौरान इन सभी घोड़ों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी और सीन्स को सात दिनों में शूट किया गया।”

‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म का निर्देशन अहमद खान और निर्माण फिरोज ए. ने किया है। यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button