उत्तराखंड : पीएम जन औषधि केंद्र से लाभान्वित हो रहे देहरादून के निवासी, सरकार का जताया आभार


देहरादून, 3 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (पीएमजेएवाई) भी शामिल है। इस योजना से देहरादून के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र निम्न और मध्यम आय वर्ग के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से संचालित यह केंद्र निजी फार्मेसियों की तुलना में काफी कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां प्रदान कर रही है।

जन औषधि केंद्र की संचालिका ने बताया, “रोजाना जन औषधि केंद्र से 200-300 मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही यह योजना लोगों को बहुत लाभान्वित कर रही है। यहां पर दवा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण प्राप्त हो रही है। राज्य और केंद्र सरकार का इसके लिए विशेष धन्यवाद।”

उन्होंने बताया, “मैं 2019 से जन औषधि केंद्र चला रही हूं, शुरू में लोगों को इस योजना की जानकारी कम थी। लेकिन अब मरीज अधिक संख्या में यहां पर आ रहे हैं।”

जन औषधि केंद्र पर दवा लेने आए एक ग्राहक ने कहा, “सरकार को ऐसे केंद्र और भी जगहों पर खोलना चाहिए, ताकि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। मार्केट की तुलना में औषधि केंद्र में दवाइयां सस्ती मिल रही हैं। पैसे के अभाव में जिनका इलाज नहीं हो पा रहा है, उन्हें इस योजना से लाभ मिल रहा है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्टोर स्थापित किए गए हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन गुणवत्ता और प्रभाव में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम


Show More
Back to top button