डिप्टी सीएम बनाने के लिए फारूक और उमर अब्दुल्ला का आभार, विकास हमारी प्राथमिकता : सुरिंदर चौधरी


जम्मू,18 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने नई सरकार के एजेंडे के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मैं मां के चरणों में शक्ति लेने आया हूं। चुनाव के दौरान मैं मां के चरणों में मत्था टेकने गया था। मां ने आज मुझे जम्मू कश्मीर का डिप्टी सीएम बनाया है। ये ओहदा मेरे लिए बहुत बड़ा है। एक गांव से निकलकर मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरा संघर्ष उन गांव के बच्चों के लिए मिसाल होगा, जो कुछ कर गुजरने का सपना देखते है। मेरा मानना है कि अगर इंसान मेहनत करे, तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा। मेरी कोशिश पूरे प्रदेश के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम को गति देने का होगा। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला का मैं शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस जिम्मेदारी के लायक मुझे समझा। जिन उम्मीदों के साथ उन्होंने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है, उसे पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे।

उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक रूटीन बैठक थी। जब भी कोई नया सीएम बनता है, तो कैबिनेट की बैठक होती है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विशेष राज्य के दर्जे के साथ-साथ बाकी अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा हुई। पीएम मोदी और गृह मंत्री ने कहा था कि स्थिति में सुधार होने पर राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। हम उम्मीद करते है कि जल्द वो अपना वादा पूरा करेंगे। जम्मू कश्मीर को उसका पुराना गौरव वापस मिलना चाहिए।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button