गुलदार का आतंक : 2 मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रमुख वन संरक्षक ने दिए गुलदार को मारने के आदेश


श्रीनगर (उत्तराखंड), 5 फरवरी (आईएएनएस)। पौड़ी में गुलदार ने 2 मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाया है। गुलदार ने पहले 11 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया, उसके बाद चार साल के बच्चे काेे उठा ले गया। महज 24 घंटों के अंदर 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उन दोनों मासूम बच्चों की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। मृत बच्चे के परिजनों को 6 लाख में से पहली किस्‍त 1 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि वन विभाग की तरफ से दी गई है। वहीं लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा ने आदमखोर गुलदार को पिंजरे में पकड़ने और ट्रेंकुलाइज करने में असफल रहने पर उसे मारने की इजाजत दे दी है। वहीं इस क्षेत्र में 12 गुलदार होने की पुष्टि हुई है।

दो मासूम बच्चों की मौत के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरे लगाने के साथ ही लंबी झाड़ियों को काटना शुरू किया है।

नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने कहा, “इस इलाके में 12 गुलदार होने की जानकारी मिली है। सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों को रात के समय घर से बाहर अकेले जाने से मना किया गया है। साथ ही बच्चों को भी शाम के समय या रात के समय अकेला ना छोडा जाए। रात में आंगन में बिजली का बल्‍ब जलाकर सोएं। अपने पालतू पशुओं को भी घर के अंदर ही रखें।”

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके


Show More
Back to top button