लद्दाख में भयानक हादसा, टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत


श्रीनगर, 29 जून (आईएएनएस)। लद्दाख क्षेत्र में टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान एक जूनियर कमिनर ऑफिसर (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवानों की मौत हो गई है।

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था।

इस अभ्यास के दौरान टैंक जिस नदी को पार कर रहे थे, उसके आसपास मौजूद ऊंचे इलाकों में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई।

सूत्रों ने कहा, “अचानक आई बाढ़ से एक टैंक पानी के भीतर ही फंस गया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए।”

इस हादसे में कई जवान घायल भी बताए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button