नए साल की पूर्वसंध्या के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने कन्नड़ झंडा जलाया, तनाव


बेलगावी, (कर्नाटक) 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान उपद्रवियों के एक समूह द्वारा कन्नड़ झंडा जलाने के बाद बेलगावी जिले में तनाव है।

यह घटना बेलगावी शहर के पास सुलगा गांव के रायन्ना सर्कल में आधी रात को हुई।

कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की है और पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है।

पुलिस के मुताबिक, रात में उपद्रवियों के एक समूह ने रायन्ना सर्कल पर लगे कन्नड़ झंडे को आग लगा दी और भाग गए।

घटना के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button