डॉक्यूमेंट्री 'हाथ में हाथ डालकर दस वर्ष' का ट्रेलर ऑनलाइन जारी


बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। 2025 में, चीन और लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई देशों के समुदाय (सीईएलएसी) मंच अपने आधिकारिक शुभारंभ की दसवीं वर्षगांठ के महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच जाएगा और चीन-लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई देश साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण एक फलदायी दशक से गुजर चुका होगा।

पिछले दशक में चीन ने लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम किया है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है।

दोनों के बीच दस साल की दोस्ती के शुरुआती बिंदु पर खड़े होकर, चाइना मीडिया ग्रुप के सीजीटीएन स्पेनिश चैनल द्वारा निर्मित वृत्तचित्र ‘हाथ में हाथ डालकर दस वर्ष’ 13 मई को आधिकारिक रूप से लॉन्च और प्रसारित किया जाएगा।

यह वृत्तचित्र एक दशक के समय पर आधारित है, जिसमें प्रकाश और छाया कला का उपयोग करके चीन और लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों द्वारा भौगोलिक बाधाओं को पार करने और सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को गहरा करने की शानदार तस्वीर को दर्शाया गया है।

नाजुक लेंस भाषा और ईमानदार चरित्र कहानियों के माध्यम से, यह वृत्तचित्र आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त फलदायी परिणामों का एक विहंगम दृश्य प्रस्तुत करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button