तेलंगाना: एम्स बीबीनगर के एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या


हैदराबाद, 15 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के बीबीनगर एम्स के एक एमबीबीएस छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर भुवनागिरी जिले के बीबीनगर में 23 साल के अभिजीत ने पेड्डा चेरुवु झील में कूदकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी। विशेष तैराकों की मदद से पुलिस ने गुरुवार को शव को बाहर निकाला और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। झील के पास से मृतक की मोटरसाइकिल, जूते और फोन मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक, “अभिजीत केरल का रहने वाला है। वह एम्स बीबीनगर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। बुधवार को मोटरसाइकिल से हॉस्टल से निकला था, लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों को शक हुआ और उन्होंने उसके माता-पिता को सूचना दी।”

पुलिस को घटना की सूचना अभिजीत के माता-पिता ने ही दी। तलाश में उसका लोकेशन बीबीनगर में एक झील के पास पाया गया। गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एम्स बीबीनगर के मनोचिकित्सा विभाग ने आत्महत्या से होने वाली मौतों के मामले कम करने के प्रयास के तहत आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन शुरू की थी।

हेल्पलाइन में कॉल करने पर दो स्तर की प्रक्रिया शामिल है – फर्स्ट रिस्पॉन्स और एस्केलेशन। फर्स्ट रिस्पॉन्स प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा जबकि मनोचिकित्सा संकाय और मनोवैज्ञानिक एस्केलेशन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।

–आईएएनएस

पंकज/एकेजे


Show More
Back to top button