झूठे वादों के आधार पर बिहार की सत्ता कब्जाना चाहते हैं तेजस्वी यादव: डिप्टी सीएम विजय शर्मा


रायपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को यह समझने की जरूरत है कि जिन धांधलियों और विसंगतियों के होने का वो दावा करते हैं, उन्हें दूर करने के लिए ही तो एसआईआर की जरूरत है। राहुल गांधी एक तरफ तो हेराफेरी और धांधलियों की बात करते हैं तो दूसरी ओर एसआईआर जैसी पारदर्शी प्रक्रिया का विरोध भी करते हैं, यह बात समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि आखिर राहुल गांधी एसआईआर का विरोध क्यों करते हैं।

उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण सुनिश्चित करना है। इसका कोई विरोध नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी एसआईआर का विरोध क्यों करते हैं?

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आज मतदान का पहला चरण है और तेजस्वी यादव के वादों के संदर्भ में यह बहुत स्पष्ट है कि वे किसी भी कीमत पर केवल बिहार की सत्ता हासिल करने के लिए बोल रहे हैं। जनता स्पष्ट रूप से समझती है कि वे अपने किए वादों को पूरा नहीं कर सकते।

डिप्टी सीएम ने कहा कि वे दो करोड़ नौकरी देने का दावा करते हैं। इसका मतलब होगा कि हर घर में एक नौकरी। गणना के अनुसार, यह मोटे तौर पर दो करोड़ नौकरियों के बराबर है, इसलिए दो करोड़ नौकरियों के वादे के साथ आने वाला कोई भी व्यक्ति जागरूक मतदाताओं की नजर में यथार्थवादी नहीं है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में मतदान चल रहा है और इससे आप समझ सकते हैं कि अगर राहुल गांधी मतदान से ठीक एक दिन पहले ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं तो यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उन्होंने पहले ही हार स्वीकार कर ली है।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button