सलमान खान के ‘सिकंदर’ का टीजर आउट, एक्शन से लबरेज दिखे ‘भाईजान’

सलमान खान के ‘सिकंदर’ का टीजर आउट, एक्शन से लबरेज दिखे ‘भाईजान’

मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। सलमान खान स्टारर मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आ चुका है। एक बार फिर से सलमान खान पर्दे पर अपने स्वैग और एक्शन का जादू चलाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीजर में सलमान खान धमाकेदार एक्शन से भरे अंदाज में नजर आए।

लगभग दो मिनट के टीजर की शुरुआत में सलमान खान बंदूकों से भरे एक हॉल में प्रवेश करते नजर आते हैं। हॉल में हल्की रोशनी सुपरस्टार की पीठ पर पड़ती है। इसके बाद कवच पहने कुछ हमलावर उनके पास आते हैं और हमला करने की सोचते हैं। इस पर सलमान कहते हैं, “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।”

इसके बाद कवच पहने हमलावर भाईजान पर हमला करते हैं, लेकिन सलमान उन सभी को पटखनी देते हुए प्रशंसकों को अपने हाई-वोल्टेज एक्शन की झलक दिखाते हैं। ‘सिकंदर’ का टीजर एक बार फिर से सलमान खान के एक्शन में लौटने की ओर इशारा करता है।

‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ‘गजनी’ जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।

‘सिकंदर’ के साथ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं।

बता दें सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था। लेक‍िन, यह 28 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया था। फिल्म मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के टीजर जारी करने का नया समय भी बताया था। निर्माताओं ने बताया कि टीजर शनिवार को 4 बजकर 5 मिनट पर जारी किया जाएगा।

टीम सिकंदर ने नए पोस्ट में बताया था, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में हमने टीजर लॉन्च को शाम 4 बजकर 5 म‍िनट तक के लिए टाल दिया है।”

निर्माताओं ने टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी की जानकारी देते हुए लिखा,” राष्ट्र डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देता है, हमने सिकंदर टीजर लॉन्च को कल शाम 4 बजकर 5 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया है। हम राष्ट्र के साथ एकजुट हैं। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं। टीजर इंतजार के लायक होगा। टीम सिकंदर।”

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

E-Magazine