BHU के स्कूलों में शिक्षक की निकली वैकेंसी

BHU के स्कूलों में शिक्षक की निकली वैकेंसी

1- तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

बिजली तारों के रखरखाव के लिए गुरुवार को 33/11 केवी उपकेंद्र मच्छोदरी और मैदागिन क्षेत्र के आसपास तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। अधीक्षण अभियंता तृतीय एसके गौतम ने बताया कि बिजली तारों के रखरखाव के लिए 400 केवीए राजमंदिर तिराहा और कबीरचौरा क्षेत्र में आसपास सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।  
 
2- सीएचएस को शिक्षकों की जरूरत, करें आवेदन
बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल ने प्रिंसिपल और पीजीटी, टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 12 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म 17 जुलाई तक जमा करना है। सेंट्रल हिंदू बॉयज, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में प्रिंसिपल के एक-एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, अलग-अलग विषयों और आरक्षण श्रेणी में पीजीटी के नौ, टीजीटी के 29 और पीआरटी के सात पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। पद, वेतनमान, उम्र, शैक्षणिक योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी बीएचयू ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है।  

3- वाराणसी-चंडीगढ़ स्पेशल का संचालन 22 से

गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देख उत्तर रेलवे की ओर से वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 22 जून से चार फेरों में ट्रेन 13 जुलाई तक संचालित होगी। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, ट्रेन संख्या संख्या 04211 वाराणसी चंडीगढ़ स्पेशल वाराणसी से 22 जून को अपराह्न 2.40 बजे चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, लखनऊ, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट के रास्ते सुबह 7.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से सुबह 9.30 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी और रात 1.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।  

4- एमबीए के तीन छात्रों को मिली जॉब
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से पढ़ने वाले एमबीए के तीन छात्र-छात्राओं का चयन टीसीएस में हुआ है। प्लेसमेंट सेल समन्वयक और निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि शिवांगी त्रिपाठी, शिवांगी चौरसिया और गौरव मिश्र का चयन सिटीजन सर्विस एक्जीक्यूटिव के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

E-Magazine