टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 200 मेगावाट प्रोजेक्ट के लिए एनटीपीसी से किया करार


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने 200 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) परियोजना के लिए देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देश में कई स्थानों पर फैली इस परियोजना को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। इससे सालाना लगभग 1,300 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जिससे प्रति वर्ष 10 लाख टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।

यह परियोजना टीपीआरईएल ने प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर हासिल की थी और इसमें सौर, पवन तथा बीईएसएस टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।

बयान में बताया गया है कि इस पहल की एक प्रमुख विशेषता चार घंटे की पीक पावर सप्लाई के लिए प्रतिबद्धता है, जो वितरण कंपनियों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पीक मांग के घंटों के दौरान कम से कम 90 प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करती है।

इस परियोजना के साथ, टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उपयोगिता क्षमता 10.9 गीगावाट तक पहुंच गई है। वर्तमान में, इस क्षमता का 5.5 गीगावाट चालू है, जिसमें 4.5 गीगावाट सौर और एक गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है।

इसके अतिरिक्त, 5.4 गीगावाट कार्यान्वयन के अलग-अलग चरणों में है, जो 2.7 गीगावाट सौर और 2.7 गीगावाट पवन परियोजनाओं के बीच समान रूप से विभाजित है।

इन चालू परियोजनाओं के अगले छह से 24 महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की उम्मीद है।

टीपीआरईएल ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों जैसे टर्नकी, ईपीसी के लिए हरित ऊर्जा समाधान पेश करती है। साथ ही अलग-अलग कारोबारी सेगमेंट जैसे यूटिलिटी-स्केल प्रोजेक्ट्स और सोलर रूफटॉप के लिए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) सॉल्यूशन प्रदान करती है।

नवीकरणीय समाधान के अपने बड़े पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी के पास बेंगलुरु में एक अत्याधुनिक सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसमें सौर सेल के लिए 530 मेगावाट और मॉड्यूल के लिए 682 मेगावाट की क्षमता है।

इसके अलावा, कंपनी के पास तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 4.3 गीगावाट क्षमता का सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। बयान के अनुसार, टीपीआरईएल विभिन्न क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग समाधान और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अन्य सलाह समाधान भी प्रदान करती है।

–आईएएनएस

एसकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button