पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिए किसानों की जमीन लूटने की साजिश: तरुण चुघ


अमृतसर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुधवार को अमृतसर में किसान नेताओं से मुलाकात के दौरान पंजाब की भगवंत मान सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर निशाना साधा।

उन्होंने इसे ‘जमीन लूट योजना’ करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब के किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बिना किसानों की सहमति के करीब 50,000 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा, “यह लैंड पूलिंग पॉलिसी नहीं, बल्कि किसानों की जमीन की दिनदहाड़े लूट है। सरकार आनंदपुर साहिब से लेकर फिरोजपुर और अमृतसर तक नक्शे बनाकर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है।”

उन्होंने दावा किया कि सरकार काल्पनिक कॉलोनियां बनाने के नाम पर अधिसूचनाएं जारी कर रही है, जिसका असली मकसद किसानों की जमीन हड़पना है। भाजपा ने इस नीति का पुरजोर विरोध किया है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर अदालत का रुख भी करेगी। हम किसी भी हालत में पंजाब के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं होने देंगे।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “केजरीवाल मॉडल भ्रष्टाचार, अराजकता और जनता के टैक्स के पैसे की लूट का प्रतीक है। दिल्ली में 10 साल के शासन में न नए अस्पताल बने, न कॉलेज और न ही उद्योग स्थापित हुए। अब वही मॉडल पंजाब में लागू कर भगवंत मान सरकार राज्य की कमर तोड़ रही है।”

उन्होंने कहा, “पहले भी बस्तियां तो बन गईं, लेकिन कोई बसा नहीं। नई एलडीपी का भी यही हश्र होगा। हमारी मांग है कि सरकार कोई भी योजना लागू करने से पहले किसानों से सलाह करे। मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हम पंजाब की जमीन की रक्षा के लिए हर संवैधानिक हथियार का इस्तेमाल करेंगे।”

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button