‘तन्वी द ग्रेट’ को सेना अधिकारियों से मिली सराहना तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- 'आपके शब्द अनमोल हैं'


मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। पुणे में सेना अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मिली प्रशंसा से खेर बेहद खुश और उत्साहित नजर आए।

फिल्म को लेफ्टिनेंट जनरल केएम. सेठ ने खूब सराहा और इसे भारतीय सिनेमा में ‘ऐतिहासिक’ करार दिया।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल सेठ फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम ने उनसे फिल्म के बारे में राय मांगी, तो उन्होंने कहा, “‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सिनेमा में इतिहास रचेगी। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म किसी दिन ऑस्कर में अपनी जगह बनाएगी। अनुपम जी और उनकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए देश की सच्ची सेवा की है।”

अनुपम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “पुणे के साउथर्न कमांड में अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. सेठ की प्रशंसा से हम अभिभूत और गौरवान्वित हैं। आपके शब्द हमारे लिए अनमोल हैं। जय हिंद!”

‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 21 साल की तन्वी की कहानी है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर है और अपने दिवंगत पिता कैप्टन समर रैना के सपने को पूरा करने के लिए सेना में शामिल होने का फैसला करती है। उनके पिता, एक भारतीय सेना अधिकारी, सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे। तन्वी अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की ठान लेती है।

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री शुभांगी दत्ता तन्वी का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टाकर, नासिर और जोआना अश्का जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button