वैश्विक मंच पर भारतीय प्रतिभा, ऑस्कर योग्यता सूची में 'तन्वी द ग्रेट' और 'पारो' की गूंज


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा इन दिनों अनुभवी दिग्गजों और नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ रहा है। भावनात्मक कहानियों से लेकर पौराणिक और सांस्कृतिक गहराई वाली फिल्मों ने न सिर्फ कलाकारों की सीमाएं तोड़ीं, बल्कि अपने स्क्रीन व्यक्तित्व को नए सिरे से परिभाषित भी किया है।

हाल ही में ऑस्कर 2026 की योग्यता सूची में कई भारतीय फिल्मों का नाम शामिल होने से ये परफॉर्मेंस और चर्चा में हैं।

अनुपम खेर (तन्वी द ग्रेट)—दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म में निर्देशन के साथ मुख्य भूमिका भी अदा की है। यह फिल्म एक ऑटिज्म से पीड़ित युवती तन्वी की कहानी है, जो अपने दिवंगत पिता की याद में सेना में शामिल होने का सपना देखती है। फिल्म में अनुपम का अभिनय संवेदनशील, गहरा और प्रभावशाली है। फिल्म ने 100 दिनों तक थिएटर में चलकर सफलता हासिल की और अब ऑस्कर 2026 की बेस्ट पिक्चर योग्यता सूची में जगह बनाई है।

ऋषभ शेट्टी (कांतारा: चैप्टर 1)—’कांतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी इसके प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ लौट आए हैं। इस बार की कहानी में पौराणिक और पारंपरिक जड़ों को और गहराई से दिखाया गया है। ऐसे में ऋषभ की दमदार मौजूदगी के साथ आध्यात्मिक जुड़ाव फिल्म को सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक यात्रा बनाता है।

ईशान खट्टर (होमबाउंड)—नीरज घेवाण द्वारा निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर ने फिल्म में अपने अभिनय से सभी को अपना प्रशंसक बना लिया है। यह फिल्म दो दोस्तों की दोस्ती, सामाजिक असमानता और संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म में ईशान की सहज और संवेदनशील एक्टिंग, व्यक्तित्व की पहचान के साथ अपनेपन और अंदरूनी संघर्ष को सामने लाती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है।

ताहा शाह बदुशा (पारो)—अभिनेता सीरीज ‘हीरामंडी’ के बाद फिल्म ‘पारो: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्राइड स्लेवरी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म दुल्हन खरीद-फरोख्त जैसी सामाजिक समस्या पर आधारित है। ताहा का किरदार भावनात्मक गहराई और बदलाव से भरा है। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराहना बटोरी और अब ऑस्कर 2026 की योग्यता सूची में जगह बनाई है।

जैसे-जैसे हमारा मनोरंजन जगत आगे बढ़ रहा है, उसी तरह से कुछ फिल्मों की कहानियों में भावनाओं और संस्कृति को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। साथ ही इन फिल्मों के इन सभी कलाकारों की नई ऊर्जा हमें ये भी बताती है कि आज के दौर में दमदार अभिनय भी कहानी की असली ताकत बन सकता है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button