वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तमिलनाडु का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तमिलनाडु का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा

चेन्नई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से राज्यपाल के पारंपरिक संबोधन के साथ शुरू होगा, जबकि, बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 का बजट 19 फरवरी को वित्त मंत्री थंगम थेनारासु पेश करेंगे। उम्मीद है कि सरकार कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना के तहत परिवारों की महिला मुखियाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक योजना सहित कल्याणकारी उपायों की घोषणा करेगी।

सरकार राज्य में निवेश तलाशने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की स्पेन की आठ दिवसीय यात्रा पर भी रोशनी डालेगी। राज्यपाल आरएन रवि का विधानसभा में यह तीसरा अभिभाषण होगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ मतभेद के बाद पिछले साल बजट सत्र के दौरान राज्यपाल सदन से वॉकआउट कर गए थे। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तनाव जारी है क्योंकि कई मुद्दों पर उनके बीच मतभेद है।

अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राज्यपाल ने तमिलनाडु के मंदिरों में विशेष पूजा का आह्वान किया था। जिसका तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रेघुपति ने कड़ा विरोध किया, जिससे सरकार और राज्यपाल के बीच संबंध और खराब हो गए।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine