हमास, इज़रायल के बीच इस सप्ताह काहिरा में फिर शुरू होगी वार्ता


तेल अवीव, 22 जनवरी (आईएएनएस)। संभावित बंधक समझौते और गाजा में युद्धविराम के लिए हमास और इजराइल के बीच इस सप्ताह काहिरा में बातचीत फिर से शुरू होगी।

अमेरिका के मध्य पूर्व दूत ब्रेट मैकगर्क गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता का नेतृत्व करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि दूत ने पहले ही इज़रायल के साथ मध्यस्थता योजनाओं के बारे में बता दिया है और कतर के माध्यम से हमास नेतृत्व को भी इसके बारे में बता दिया है।

इससे पहले 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह का युद्धविराम हुआ था जिसमें दोनों पक्षों द्वारा कैदियों की अदला-बदली की गई थी।

रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली नेतृत्व को फिलिस्तीन के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे के साथ दो राष्ट्र सिद्धांत पर सहमत होने के लिए भी सूचित किया है। लेकिन अमेरिका के बढ़ते दबाव के बावजूद इजरायली इस पर सहमत नहीं हुए हैं।

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल के दक्षिणी हिस्सों पर हमला कर कम से कम 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। हमास द्वारा लगभग 105 बंधकों को पहले ही रिहा किया जा चुका है।

इज़रायल ने 7 अक्टूबर से अब तक लगभग 25,105 फ़िलिस्तीनियों को मार डाला है, जबकि 62,681 घायल हुए हैं – जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएँ हैं।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button