'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण बड़ी बात', 26/11 हमले में जीवित बची देविका रोटावन


मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की खबर पर 26/11 हमले की जीवित बची देविका रोटावन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो कुछ भी वे हमारे देश के लिए कर रहे हैं, वह सराहनीय है।

देविका ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस खबर को सुनकर मुझे खुशी हुई, इसका प्रत्यर्पण लंबे समय से चर्चा में था। अब वह लाया जाएगा, तो यह बहुत बड़ी बात होगी। मैं तो इतना ही कहूंगी कि पीएम मोदी जो कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी बात है। मैं उनसे यही अपील करूंगी कि वह आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए और भी कदम उठाएं। अगर वह ऐसा करेंगे, तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी।”

देविका ने दावा किया कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद कई बड़े खुलासे होंगे, जो 26/11 हमले और आतंकवाद से जुड़े कई अहम तथ्यों को सामने लाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम हमारे देश की बड़ी जीत होगी और जब राणा को भारत लाया जाएगा, तो उससे पूरी जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए।

इससे पहले, उज्जवल निकम ने इसे भारत सरकार की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत व्यक्तिगत रिश्तों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने जो व्यक्तिगत संबंध राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बनाए थे, उनका ही परिणाम है कि ट्रंप ने तुरंत यह स्वीकार कर लिया कि वह आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत के हवाले करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी मंजूरी दे दी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना होगा।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Show More
Back to top button