'धूम' निर्देशक संजय गढ़वी के अंतिम संस्कार में पहुंचे तब्बू, आशुतोष गोवारिकर


मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। सोमवार को निर्देशक संजय गढ़वी का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ। उनके अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस तब्बू, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सिद्धार्थ आनंद पहुंचे।

‘धूम’ फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर का रविवार को मुंबई में निधन हो गया।

उनके परिवार में उनकी पत्नी जिना और दो बेटियां हैं। संजय गुजराती लोक साहित्य के एक प्रमुख व्यक्ति मनुभाई गढ़वी के बेटे हैं।

उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत ‘तेरे लिए’ से की थी। ‘मेरे यार की शादी है’ के बाद, उन्होंने ‘धूम’ के साथ जबरदस्त सफलता दर्ज की, और इसके बाद इसका सीक्वल ‘धूम 2’ आया।

एक्टर अभिषेक बच्चन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर संजय गढ़वी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘संजू, जब मैंने पिछले हफ्ते आपसे बात की थी और हम अपनी शूटिंग और यादों को याद कर रहे थे, तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह की पोस्ट लिखनी पड़ेगी।”

रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा, “संजू, जब मैंने पिछले हफ्ते आपसे बात की थी और हम अपनी शूटिंग और यादों को याद कर रहे थे तो मैंने कभी अपने पागलपन भरे सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मुझे इस तरह की पोस्ट लिखनी पड़ेगी।”

उन्होंने आगे लिखा, ”आपको मुझ पर विश्वास था, तब भी जब मुझे विश्वास नहीं था। आपने मुझे मेरी पहली हिट दी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता या यह व्यक्त नहीं कर पाऊंगा कि इसका मेरे लिए क्या मतलब था। मैं आपकी दोस्ती को हमेशा संजो कर रखूंगा।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button