T20 WC 2024: स्टेडियम की ‘मुंह दिखाई’ के लिए तरस रही भारतीय टीम

T20 WC 2024: स्टेडियम की ‘मुंह दिखाई’ के लिए तरस रही भारतीय टीम

यहां दो टुकड़े में पहुंची भारतीय टीम को करीब एक सप्ताह हो गया है, लेकिन उसके अधिकांश सदस्य अभी तक नसाऊ काउंटी के विशालकाय आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी टी-20 विश्व कप क्रिकेट स्टेडियम की मुंह दिखाई के लिए तरस रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को वहां एक शूट के लिए गए, जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच को देखा।

इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस स्टेडियम में घुस भी नहीं सका है और सीधे शनिवार को उन्हें बांग्लादेश के विरुद्ध अभ्यास मैच के जरिये इस मैदान को समझने का मौका मिलेगा।अमेरिका पहली बार वेस्टइंडीज के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। शनिवार (भारत में रविवार सुबह) को डलास में मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच से टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है।

भारत के मुकाबले

यहां न्‍यूयॉर्क से करीब 50 किलोमीटर दूर नसाऊ काउंटी के मैदान में तीन जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा। भारत यहां अपना पहला लीग मैच आयरलैंड के विरुद्ध पांच जून को खेलेगा। रोहित की टीम यहीं पर नौ जून को पाकिस्तान से, 12 जून को फ्लोरिडा में अमेरिका से और 15 जून को में कनाडा से भिड़ेगी।

भारतीय टीम ने इस स्टेडियम से करीब सात किलोमीटर दूर केंटीगे पार्क में बनाई गई अस्थायी प्रेक्टिस सुविधा में लगातार तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अभ्यास किया। भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा कि यहां अजीबो गरीब स्थिति है। अभी तक एक बार भी टीम ने स्टेडियम का आकार भी नहीं देखा है।

मैच के दिन पता चलेगा पिच का मिजाज

यही नहीं वहां की पिच पर गेंदबाजी का अभ्यास भी नहीं किया। वहां पर जब शनिवार को अभ्यास मैच खेलने उतरेंगे तब टीम को पता चलेगा कि पिच कैसी है, किस तरफ कितनी लंबी बाउंड्री है और कैसे वहां खेलना है। सबसे बड़ी बात ये है कि यह कुछ महीने पहले बनाया गया नया स्टेडियम है जिस पर अभी भी काम चल रहा है, ये कोई पुराना स्थापित स्टेडियम नहीं है, जिसमें भारतीय खिलाड़‍ियों ने खेला हो और उसके बारे में पहले से ही जानकारी हो।

खास बात यह है कि जब भी विश्व कप या कोई टूर्नामेंट होता है तो उससे पहले सभी टीमें उस स्टेडियम में ही अभ्यास करती हैं जिससे उससे अभ्यस्त हो जाएं। यहां नया स्टेडियम है और टीम को सीधे अभ्यास मैच में उतार दिया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि आईसीसी से संकेत मिले हैं कि बाकी मैचों से पहले भी मुख्य स्टेडियम की जगह केंटीगे पार्क में बने अभ्यास एरिया में ही टीमें अभ्यास करेंगी और यहीं पर मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस होगी।

मालूम हो कि पिछले 20 दिन में केंटीगे पार्क में छह ड्राप इन पिच के साथ अभ्यास एरिया बनाया गया है। भारत के अलावा बांग्लादेश और अन्य टीमें भी यहीं पर अभ्यास कर रही हैं।

सुरक्षा ने किया प्रशंसकों को दूर

अभूतपूर्व सुरक्षा तंत्र ने भारतीय टीम सहित बाकी टीमों को सुरक्षित तो कर दिया है लेकिन इससे प्रशंसक दूर हो गए हैं। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मिली आतंकवादी धमकी के बाद सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। जिस समय तक टीमें केंटीगे पार्क में अभ्यास करती हैं तब तक उस जगह से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस चेकिंग पेास्ट लगा देती है।

वहां से सिर्फ वही लोग अंदर जा सकते हैं जिनको अनुमति है। जिस होटल में टीमें रुकी हैं उसके आसपास भी बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और यही कारण है कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़‍ियों से मिलना तो दूर उन्हें देख तक नहीं पा रहे हैं। अमेरिका में पहली बार क्रिकेट विश्व कप हो रहा है।

आईसीसी इस देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है लेकिन जब तक प्रशंसक खासतौर पर यहां रह रहे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान मूल के प्रशंसक अपने खिलाड़‍ियों को देख भी नहीं पाएंगे तो फिर मुश्किल होगी।

E-Magazine