हामा में विद्रोहियों की बढ़त को रोका, कई क्षेत्रों पर फिर से किया नियंत्रण : सीरियाई सेना


दमिश्क, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने मध्य सीरिया के हामा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाकों में जवाबी हमला किया। भीषण झड़पों के बाद सुरक्षा बल, विद्रोही ग्रुप्स के कब्जे से प्रमुख क्षेत्रों को वापस लेने में कामयाब रहे। यह जानकारी रविवार को सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानीकर्ता ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरियाई सेना की यूनिट्स ने अपनी डिफेंस लाइन को मजबूत किया और आतंकवादी संगठनों के हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया।

मंत्रालय ने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों को खदेड़ने के बाद कई क्षेत्रों – विशेष रूप से कलात अल-मदीक और मर्दास- को सुरक्षित करने में कामयाबी हासिल की, ऑपरेशन में दर्जनों आतंकवादी मारे गए, जबकि बाकी भाग गए।”

सरकारी सीरियाई टेलीविजन ने बताया कि सेना के अभियान के दौरान पिछले तीन दिनों में आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) और उससे जुड़े गुप्स के लगभग 1,000 आतंकवादी मारे गए।

ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने पुष्टि की है कि सरकारी बलों ने हाल के घंटों में महत्वपूर्ण संख्या में अतिरिक्त बल भेजा है।

रविवार की सुबह से ही लड़ाकू विमानों ने उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब और उत्तरी हामा क्षेत्रों में मोर्क, खान शेखौन, काफर नबल, हजरीन और ताल कोकबा के आसपास के इलाकों में हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। इन इलाकों को हाल ही में एचटीएस ने अपने कब्ज़े में लिया है।

ऑब्ज़र्वेटरी के अनुसार, सघन हवाई हमलों ने हामा के ग्रामीण इलाकों में विद्रोही गुटों की बढ़त को रोक दिया है।

इससे पहले आतंकवादी समूह एचटीएस और उसके सहयोगी विपक्षी गुटों ने शनिवार को मध्य सीरिया के हामा में बढ़त हासिल की और प्रांत के उत्तरी हिस्से में कई शहरों और गांवों पर कब्जा कर लिया।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button