सिडनी टेस्ट: जैकब बेथेल बने ऑस्ट्रेलिया की राह का रोड़ा, इंग्लैंड पर पांचवें दिन हार का खतरा


सिडनी, 7 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 302 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। जैकब बेथेल 142 और मैथ्यू पॉट्स शून्य पर नाबाद हैं।

जैकेब बेथेल को यूं ही नहीं इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। 22 साल के इस बल्लेबाज ने अकेले दम कम-से-कम बुधवार को इंग्लैंड की हार टाल दी। इंग्लैंड के सम्मान के लिए यह युवा बल्लेबाज अब भी क्रीज पर टिका है और देखना होगा कि गुरुवार (सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन) को वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कितना इंतजार करा पाते हैं।

बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जा रही सिडनी की पिच पर दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने विकेट लगातार गंवाते नजर आए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बेथेल ने 232 गेंद पर 15 चौकों की मदद से नाबाद 142 रन बनाए हैं। इस दौरान बेन डकेट 42 के साथ दूसरे विकेट के लिए 81, हैरी ब्रूक 46 के साथ 102, और जेमी स्मिथ 26 के साथ छठे विकेट के लिए उन्होंने 45 रन की साझेदारी की। बाकी बल्लेबाज विकेट गंवाते गए, लेकिन बेथेल ने अपना एक छोर थाम कर रखा।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एशेज में 2001 के बाद शतक लगाने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। आखिरी बार यह उपलब्धि जोनाथन ट्रॉट ने हासिल की थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माइकल वॉन और मार्क बुचर भी शतक लगा चुके हैं।

302 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड की बढ़त मात्र 119 रन की है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 567 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 167 रन की बढ़त ली थी।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button