सुवेन लाइफ साइंसेज का घाटा चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़ा, आय 39 प्रतिशत घटी


मुंबई, 13 मई (आईएएनएस) घरेलू बायोफार्मा कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का घाटा 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है और साथ ही आय में भी कमी दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 65.66 प्रतिशत बढ़कर 43.9 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 26.5 करोड़ रुपए पर था।

कंपनी का नुकसान बढ़ने की वजह आय में गिरावट आना है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 38.7 प्रतिशत कम होकर 1.5 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 2.4 करोड़ रुपए थी।

मार्च तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए घाटा बढ़कर 43.8 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 30.3 करोड़ रुपए पर था।

2025 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 36.26 प्रतिशत बढ़कर 46.6 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 34.2 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी की वजह कर्मचारियों पर खर्च बढ़ना है, जो जनवरी-मार्च अवधि में 6.06 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में यह 3.46 करोड़ रुपए था।

सुवेन लाइफ साइंसेज एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम (सीएनएस) डिसऑर्डर के उपचार के लिए नई केमिकल इकाइयों की खोज और विकास पर केंद्रित है।

कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भी सुवेन लाइफ साइंस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3 बजे 11.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 170.98 रुपए और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 11.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.80 पर था।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button