जापान के संसद भवन के गेट पर मिली संदिग्ध वस्तु


टोक्यो, 9 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के नेशनल डाइट बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर एक संदिग्ध वस्तु पाई गई। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को कहा है कि यह खतरनाक नहीं है।

यह मामला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) का हैै। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने फ़ूजी न्यूज नेटवर्क के हवाले से बताया कि नेशनल डाइट बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर एक संदिग्ध वस्तु पाई गई। पुलिस ने जांच के लिए अपने विस्फोटक निपटान दस्ते को भेजा।

जांचकर्ताओं ने बाद में पुष्टि करते हुए कहा कि संदिग्ध वस्तु एक फोटो और एक पत्र वाले मैसेंजर बैग की तरह दिख रही थी जो खतरनाक नहीं थी।

इसमें कहा गया है कि किसी के द्वारा फेंकी गई संदिग्ध वस्तु को सुरक्षा गार्ड ने देखा था। फिलहाल जांच चल रही है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button