सूर्या अनुभवी बल्लेबाजी और कप्तानी के जरिए टीम को प्रेरित करते हैं : गावस्कर

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। टीम इंडिया को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गावस्कर ने कहा, “सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप के मंच पर कदम रख रही है। हम दृढ़ता और अनुभव के मिश्रण को टीम का नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं। अपनी अनुभवी बल्लेबाजी और कप्तानी के जरिए सूर्या टीम के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।”
उन्होंने कहा, “यह विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है। एशिया कप उन्हें न सिर्फ भारत के वर्चस्व को बनाए रखने का, बल्कि टी20 क्रिकेट में भारतीय प्रभुत्व के एक नए युग की नींव रखने का भी एक मंच प्रदान करता है।”
एशिया कप 9-28 सितंबर के बीच खेला जाना है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।
भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। वहीं, 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा।
एशिया कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। इस टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी हैं।
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले 20 सितंबर से खेले जाएंगे। 28 सितंबर को खिताबी मैच खेला जाएगा। संभावना है कि इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
–आईएएनएस
आरएसजी