जीएसटी दरों में कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा: सुरेश खन्ना


लखनऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से नई जीएसटी की दरें सोमवार से लागू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे ‘बजट उत्सव’ के तौर पर मनाने को कहा है।

जीएसटी फ्रेमवर्क को लेकर मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने बजट उत्सव के तौर पर इसको मनाने का आदेश भी दिया है।

उन्होंने कहा कि आज से जो टैक्स में कमी की गई है, उसका लाभ सीधे-सीधे उपभोक्ता को मिलेगा। इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ता सीधे-सीधे लाभान्वित हो। जनता को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर भाजपा हमेशा कोशिश करती रहती है।

खन्ना ने कहा कि हमारे एमएलए, एमपी और एमएलसी सभी लोगों से यह कहा गया है कि एक सप्ताह तक वह बाजार में जाकर ट्रेडर्स से संपर्क करें, उपभोक्ताओं से संपर्क करें और उसका उद्देश्य केवल यही है कि जो भी कमी टैक्स में हुई है, उसका फायदा हमारे उपभोक्ता वर्ग को मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार देश विकास कर रहा है। जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले, इस पर भाजपा सरकार विशेष ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से पहली बार इतनी बड़ी राहत मिली है। इसलिए सभी लोग इसके लिए बधाई दे रहे हैं।

खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाए और यूपी में जहां पर भी जाति के साइन बोर्ड्स हैं, नाम लगे हुए हैं उन सभी को हटाया जाए और इसी के साथ जातिगत रैलियों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जाति के साइन बोर्ड्स की आवश्यकता नहीं है। इससे प्रदेश में एकजुटता आएगी और लोग मिलकर रहेंगे। हाईकोर्ट के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा।

—आईएएनएस

एसएके/एएस


Show More
Back to top button