खराब जीएसटी से हुई 40 लाख करोड़ की लूट, सरकार दे जवाब : सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों पर उपभोक्ताओं को लिखी चिट्ठी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ‘खराब जीएसटी’ के जरिए 40 लाख करोड़ रुपए की लूट हुई है। इस लूट का जवाब सरकार को देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “एक चिट्ठी ‘खराब जीएसटी’ के जरिए हुई 40 लाख करोड़ रुपए की लूट के लिए भी लिखनी चाहिए। मैं पूछता हूं कि 40 लाख करोड़ रुपए जनता को कैसे वापस करेंगे? 2017 में राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘फॉल्टी’ बताते हुए केवल दो स्लैब की सलाह दी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया। सरकार को इस ‘लूट’ का जवाब देना होगा और जनता का पैसा वापस करना होगा। सरकार पहले ‘महालूट की जीएसटी’ लाई और अब वही सरकार ‘महाबचत की जीएसटी’ का दावा कर रही है।”
सुरेंद्र राजपूत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री जीएसटी सुधारों का श्रेय ले रहे हैं, तो 40 लाख करोड़ की ‘लूट’ का श्रेय भी लें। जीएसटी काउंसिल का सामूहिक निर्णय होने के बावजूद केवल वह इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं? अगर वे ऐसा कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई अपने संसाधनों से करे, तभी श्रेय लेने का उनका हक बनता है।”
कांग्रेस नेता ने आजम खान की लंबे समय बाद जेल से रिहाई को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा, “हम उनकी रिहाई का स्वागत करते हैं। अगर भाजपा में जरा भी सद्बुद्धि होगी तो उनके खिलाफ अब नई एफआईआर नहीं करेगी। जिस तरीके से पुरानी एफआईआर में नई-नई धाराएं जोड़कर उनको जेल ही में रखने का जो प्रयास किया, कोर्ट ने उस पर भी फटकार लगाई। हमें उम्मीद है कि भाजपा सरकार अब उनकी रिहाई में कोई बाधा नहीं डालेगी और शत्रुतापूर्ण व्यवहार बंद करेगी। जनता इस अन्याय को देख रही है और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन की तैयारियों पर राजपूत ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन के नेता गांव-गांव, नगर-नगर और डगर-डगर तक पहुंच रहे हैं। बिहार की जनता को पता है कि ‘वोट चोरी’ हो रही है और इंडी गठबंधन का रथ जनता को यह समझा रहा है कि ‘वोट चोरों’ को गद्दी छोड़नी पड़ेगी।”
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम