एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने से सुरेंद्र राजपूत नाराज, पूछा-फिर अमेरिका हमारा मित्र कैसे?

लखनऊ, 20 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले पर शनिवार को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने आपत्ति जताई। उन्होंने अमेरिका के इस कदम को शत्रुतापूर्ण व्यवहार बताया और सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में जब डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के विरोध में कदम उठा रहे हैं तो वे हमारे कैसे हो सकते हैं?
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत विरोधी फैसले गिनाए। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप किसी भी हाल में हमारे मित्र नहीं हो सकते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के हितों पर कुठाराघात करते हुए टैरिफ बढ़ाया। इसके बाद चाबाहार पोर्ट के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया, जिससे भारत के व्यापारिक हितों पर कुठाराघात होगा। इस प्रतिबंध की वजह से भारत अपनी व्यापारिक गतिविधियों को पाकिस्तान की सीमा को बिना स्पर्श किए मध्य एशिया और रूस सहित अन्य देशों के साथ नहीं कर पाएगा। फिर अमेरिका ने हमें ड्रग्स आपूर्तिकर्ता की सूची में डाल दिया।
इसके अलावा सुरेंद्र राजपूत ने सैम पित्रोदा के बयान को जायज ठहराते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद स्थिति है कि एक तरफ जहां इन लोगों को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है, वहीं दूसरी तरफ अगर सैम पित्रोदा अपने बयान में यह कह देते हैं कि उन्हें नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में घर जैसा महसूस होता है तो इन लोगों को मिर्ची लग जाती है।
कांग्रेस नेता ने कहा, “अब यह लोग सैम पित्रोदा के बयान पर सवाल उठा रहे हैं। मैं कहता हूं कि सैम पित्रोदा ने क्या गलत कहा है? क्या पाकिस्तान 1947 से पहले भारत का हिस्सा नहीं था? क्या नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी के संबंध नहीं रहे? निसंदेह रहे हैं, ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि सैम पित्रोदा ने कुछ गलत कहा है।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये लोग सैम पित्रोदा के बयान को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान वैश्विक मंच पर आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है। ऐसा करके वह वैश्विक समुदाय के बीच में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा इसका जिक्र नहीं कर रही है। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा के लोग सिर्फ सस्ती राजनीति करने पर आमादा हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ‘मिशन शक्ति चरण 5’ का शुभारंभ करने पर कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सीएम को जरा यह बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने मिशन चार में क्या-क्या किया है। इस संबंध में उन्हें बाकायदा श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि किस तरह से उनके शासनकाल में आम लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि दो साल की बच्ची से लेकर 60 साल की बुजुर्ग महिला तक कोई भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाना जरूरी नहीं समझ रही है।
उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की दुदर्शा का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं इतनी मजबूर हो चुकी हैं कि वे आत्मदाह करने पर बाध्य हो रही हैं । मैं कहूंगा कि मुख्यमंत्री को अब जुमलेबाजी से बचना चाहिए और यह बताना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को अब तक कितना सम्मान दिया?
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी