सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट परिसर से दो फर्जी जमानती दबोचे, आधार कार्ड और जमानत संबंधी फर्जी दस्तावेज बरामद


ग्रेटर नोएडा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने जमानत प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे दो फर्जी जमानतियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस की इस सतर्कता से न केवल न्यायालय परिसर में होने वाली संभावित धोखाधड़ी को रोका गया, बल्कि जमानत प्रक्रिया की पारदर्शिता और साख भी सुरक्षित हुई। पुलिस के अनुसार, 16 सितंबर को थाना सूरजपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग न्यायालय सूरजपुर में फर्जी जमानत दाखिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान अशोक उर्फ अश्वनी पुत्र चन्ना सिंह उर्फ चरण सिंह (उम्र 46 वर्ष) तथा मोनू पुत्र डालचन्द (उम्र 40 वर्ष), दोनों निवासी दयापुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई।

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अभियुक्तों ने स्वयं को अन्य व्यक्ति बताकर फर्जी आधारकार्ड एवं जमानत संबंधी दस्तावेज तैयार किए थे। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वे थाना सेक्टर-58 नोएडा में दर्ज मुकदमा से संबंधित अभियुक्त आकाश की जमानत कराने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को कोर्ट परिसर से ही दबोच लिया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो नकली आधार कार्ड और जमानत संबंधी फर्जी प्रपत्र बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल एक गंभीर अपराध है। इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल कानूनी प्रक्रिया प्रभावित होती है बल्कि असली अपराधियों को कानून से बचने का मौका भी मिल सकता है। इसीलिए ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button