एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य: पवन खेड़ा


नई दिल्ली, 14 अगस्‍त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला।

पवन खेड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में आधार की वैधता को एक बार फिर से मान्य किया है और निर्देश दिया है कि जिन 65 लाख लोगों को एसआईआर सूची से बाहर रखा गया है, उनके नाम और बाहर किए जाने के कारणों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।

पवन खेड़ा ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं। यह आदेश न केवल लोकतंत्र को मजबूत करता है, बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है। जिन लोगों को सूची से बाहर रखा गया है, उनके साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा की साजिशों के खिलाफ हमें सतर्क रहना होगा। ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।” खेड़ा ने इस फैसले को लोकतंत्र को जीवित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

इसके साथ ही पवन खेड़ा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी करारा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। पवन खेड़ा ने कहा, “1938 में हिंदू महासभा ने गुजरात में अपने अधिवेशन में ‘टू नेशन थ्योरी’ का सबसे पहले जिक्र किया था। अगर उस समय हिंदू महासभा से जुड़े लोग विभाजन के पक्ष में थे, तो आज का दिन उनके लिए पश्चाताप का दिन होना चाहिए।”

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों से परे और राजनीति से प्रेरित बताया। खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रही है। भाजपा और उसके सहयोगी संगठन इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी जनता से अपील की कि वे ऐसी ताकतों के खिलाफ सजग रहें जो समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/डीएससी


Show More
Back to top button