सुपरस्टार रजनीकांत ने खोला अपनी पॉजिटिव वाइब का राज


चेन्नई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी पॉजिटिव वाइब के राज का खुलासा किया है। रजनीकांत ने कहा कि उनकी पॉजिटिविटी का राज क्रिया योग है, जिसका उन्होंने अभ्यास किया है।

दरअसल, एक्टर इस समय रांची के वाईएसएस आश्रम के दौरे पर हैं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी।

इस वीडियो क्लिप में रजनीकांत ने कहा, “मैं रांची में वाईएसएस आश्रम में हूं। मैं तीसरी बार यहां आया हूं। मैं पहली बार साल 2002 में यहां आया था।”

उन्होंने कहा, “गुरु की कृपा से मुझे यहां दो दिन बिताने और आश्रम को अच्छी तरह से देखने का अवसर मिला है। खासकर, मुझे गुरु के कमरे में बैठकर ध्यान करने का अवसर मिला। मैंने कल एक घंटे तक ध्यान किया। मैंने जो समय ध्यान में बिताया, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। मुझे नहीं पता कि एक घंटा कैसे बीत गया। जब लोगों ने मुझे ध्यान से बाहर निकाला, तभी मुझे पता चला कि मैं कितना खुश हूं। मैं बहुत खुश महसूस कर रहा था।”

रजनीकांत ने कहा, “अगर मुझे क्रिया के बारे में बात करनी है और अगर लोग कहते हैं कि मैं बहुत जीवंत हूं, जब वे मुझसे मिलते हैं तो उन्हें पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है, तो इसका रहस्य यह है कि मैं क्रिया (योग) का अभ्यास करता हूं। जब से मैंने क्रिया योग का अभ्यास शुरू किया है, मेरे अंदर जो बदलाव आया है, मैं इसे कैसे बयां करूं, मैं यह नहीं जानता। मुझे लगता है कि यह एक तरह का मौन है।”

एक्टर ने क्रिया योग के बारे में बताया, “मैंने साल 2002 में क्रिया योग का अभ्यास शुरू किया। अब, मैंने 21 साल पूरे कर लिए हैं। मैंने नियमित रूप से इसका अभ्यास करना शुरू किया, लेकिन मुझे कोई बदलाव महसूस नहीं हुआ। हालांकि, मैं अनुशासित रहा और समय पर इसे सही तरीके से किया। कभी-कभी मुझे शक होता था कि मैं इसे कर रहा हूं, लेकिन कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया है। मैं यही सोचता था, लेकिन फिर भी मैंने इसे जारी रखने का फैसला किया, क्योंकि मैंने इसे शुरू किया था।”

रजनीकांत ने खुलासा करते हुए बताया कि 10-12 साल बाद ही उन्हें वास्तव में इसके प्रभावों का एहसास होने लगा।

उन्होंने क्रिया योग के लाभ के बारे में कहा, “इसने (क्रिया) मुझे हमेशा एक अनोखी तरह की शांति दी है। इस दुनिया में होने और सांसारिक कार्य करने के बावजूद मैं (सांसारिक चीजों से) अलग महसूस करता हूं। बिना किसी प्रयास के चीजें अपने-आप हो जाती हैं।”

रजनीकांत ने कहा, “अगर गुरु एक बार हमारा हाथ पकड़ लेते हैं तो हम चाहे छोड़ भी दें, वे हमें नहीं छोड़ते। वे हमें अपने साथ ले जाते हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Show More
Back to top button