चेन्नई बाढ़ से आमिर खान और विष्णु विशाल के रेस्क्यू के बाद हालचाल लेने पहुंचे सुपरस्टार अजित कुमार

चेन्नई बाढ़ से आमिर खान और विष्णु विशाल के रेस्क्यू के बाद हालचाल लेने पहुंचे सुपरस्टार अजित कुमार

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार अजित कुमार हाल ही में चेन्नई बाढ़ से बचाए गए आमिर खान और तमिल एक्टर विष्णु विशाल का हालचाल लेने गए।

विष्णु ने ट्विटर पर अजित और आमिर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने साझा किया कि अजित ने दोनों एक्टर्स और विला कम्युनिटी मेंबर्स के लिए यात्रा की व्यवस्था की।

विष्णु ने एक्स पर लिखा, “एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हमारी स्थिति के बारे में पता लगने पर अजित कुमार हमसे मिलने यहां आए और हमारे विला कम्युनिटी मेंबर्स के लिए यात्रा की व्यवस्था करवाई। आपको ढेर सारा प्यार अजित सर।”

आमिर अपनी मां से मिलने के लिए चेन्नई गए थे, जिन्हें कथित तौर पर इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विष्णु ने एक्स के जरिए बचाए जाने का आग्रह किया था।

तमिल एक्टर ने रेस्क्यू बोट पर अपनी पत्नी व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और आमिर खान के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine