सुपरफूड मखाना को मिलेगा यूपी में प्रोत्साहन, राज्य सरकार ने बढ़ाया कदम

लखनऊ, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मखाना विकास योजना के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा कर दी।
दरअसल, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन के बाद प्रथम चरण में 10 राज्यों में योजना लागू की गई है, जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। योजना का संचालन उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश करेगा। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को मंजूरी देते हुए 158 लाख रुपए जारी किए, जिसके माध्यम से राज्य में मखाना उत्पादन बढ़ाने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
धनराशि से तालाबों का चयन व निर्माण, किसानों का प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, बायर–सेलर मीट, मखाना पवेलियन के जरिए प्रचार, निर्यातकों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भागीदारी, तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मखाना की स्थापना भी प्रस्तावित है।
मंत्री सिंह ने बताया कि मखाना एक सुपरफूड है, जिसकी देश-विदेश में मांग तेजी से बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश की जलवायु इसके उत्पादन के लिए अत्यंत उपयुक्त मानी जाती है। पूर्वांचल के कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, वाराणसी और बस्ती जिलों को मखाना खेती के लिए सबसे अनुकूल चिह्नित किया गया है। जहां सिंघाड़े की खेती सफल है, वहां मखाना भी आसानी से उगाया जा सकता है। सरकार अगले वित्तीय वर्ष में मखाना उत्पादन क्षेत्र के विस्तार, गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री, तथा प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने की तैयारी में है, जिससे मखाना किसानों को सीधे आर्थिक लाभ मिल सके।
–आईएएनएस
विकेटी/डीकेपी