महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के बीच फंड को लेकर विवाद नहीं : सुनील तटकरे


महाराष्ट्र, 28 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद सुनील तटकरे ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के बीच फंड से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सनील तटकरे ने कहा, “मुझे किसी भी तरह के विवाद की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। राज्य सरकार को देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे अच्छी तरह चला रहे हैं। सभी परिपक्व हैं। जब तीनों सरकार अच्छी तरह चला रहे हैं तो मंत्रियों से संबंधित किसी भी समस्या को आसानी से सुलझा सकते हैं। विवाद जैसी खबरें झूठी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास मंत्रियों के जाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मुद्दे पर कहा, “मीठी नदी सफाई कांट्रैक्ट एक अलग मुद्दा है और इस पर जांच होगी।”

उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में महाराष्ट्र में काफी बारिश हुई है। आमतौर पर जुलाई में इतनी बारिश नहीं होती। इसी वजह से मेट्रो का काम बाधित हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार हर अहम सूचना ले रहे हैं। नगर विकास मंत्री होने के नाते एकनाथ शिंदे भी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, मीठी नदी सफाई योजना पर महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा, “उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते मीठी नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए 185 करोड़ का कांट्रैक्ट दिया गया था। इस कांट्रैक्ट में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ। कांट्रैक्ट से जुड़े ठेकेदार आदित्य ठाकरे के करीबी हैं और ठाकरे परिवार को खुश करने के लिए काम हुआ है। जांच के लिए आठ दिन का समय दिया गया है। घोटाले में जिसका भी नाम आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

–आईएएनएस

पीएके/एबीएम


Show More
Back to top button