स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए सुनील शेट्टी ने की खास मांग


मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में वेब सीरीज ‘हंटर सीजन 2’ में शानदार एक्शन सीन से सुर्खियां बटोरी हैं। अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री को आधिकारिक उद्योग का दर्जा देने और स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए।

अभिनेता ने कहा, “सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री को एक उद्योग के रूप में आधिकारिक मान्यता मिलनी चाहिए। इसे वही लाभ मिलने चाहिए जो बाकी इंडस्ट्री को मिलते हैं। जैसे बीमा (इंश्योरेंस) होना बहुत जरूरी है। साथ ही, स्टंट सिखाने के लिए प्रशिक्षण अकादमियों की जरूरत है। एक्शन डायरेक्टर्स के लिए लाइसेंस और सर्टिफिकेशन अनिवार्य करना चाहिए। इसके अलावा, स्टंट करते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने की वजह से जल्दबाजी में शूटिंग करना गलत है और इसे बदलना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि एक्शन सीक्वेंस को शांत माहौल में पूरी सावधानी से करना चाहिए। लेकिन ये सब चीजें प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर निर्भर करती हैं।

उन्होंने कहा, “अगर हम इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो इससे बहुत बड़ा बदलाव आएगा।”

सुनील ने स्वीकार किया कि वे एक्शन सीक्वेंस करते समय बहुत सावधानी बरतते हैं, लेकिन उनकी चिंता अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि सीन में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा के लिए होती है।

इस बीच, सुनील ने अपनी सीरीज में एसीपी विक्रम की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने कहा,”सीजन 1 बहुत खास था। सीजन 1 में विक्रम अपने अतीत से भाग रहा है। लेकिन सीजन 2 में, उसका अतीत उसे एक तरीके से पकड़ लेता है। सीरीज में विक्रम एक मिशन पर है। वह एक एक पिता है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा।

बता दें, हाल ही में तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर एक स्टंट ट्रेनर, मोहनराज, की मृत्यु हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब वह एक कार पलटने वाला सीन शूट कर रहे थे।

–आईएएनएस

एनएस/एएस


Show More
Back to top button